झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शिवराज सिंह चौहान ने नाला विधानसभा क्षेत्र में की चुनावी सभा, कहा- देश के हित में NRC - नाला विधानसभा क्षेत्र

जामताड़ा में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान बुधवार को जामताड़ा के नाला विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील की. वहीं, उन्होंने कहा कि एनआरसी किसी भी भारतवासी के खिलाफ नहीं है.

Shivraj Singh Chauhan holds election meeting in Nala assembly constituency
सभा के दौरान

By

Published : Dec 11, 2019, 7:31 PM IST

जामताड़ा: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नाला विधानसभा क्षेत्र के बांदो पहुंचे. बांदो में शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की और राज्य में भाजपा सरकार बनाने के लिए अनुरोध किया.

देखें पूरी खबर

शिवराज सिंह चौहान हेलीकॉप्टर से नाला विधानसभा क्षेत्र के बांदो पहुंचे थे. शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस, राजद और झारखंड मुक्ति मोर्चा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अपने संबोधन में भाजपा के 5 सालों के काम को एक विकास मुखी सरकार बताया और कहा कि कांग्रेस, राजद और झामुमो कभी भी विकास की राजनीति नहीं करती है. विपक्ष ने राज्य में सिर्फ भ्रष्टाचार किया है.

ये भी देखें- जनता का रुझान भाजपा की ओर, पार्टी करेगी बेहतर प्रदर्शन: जेपी नड्डा

बता दें कि नाला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल चुनाव मैदान में हैं. जिसके पक्ष में भाजपा ने चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया गया है. इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने एनआरसी के मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस और पाकिस्तान एक ही भाषा बोलती है. उन्होंने एनआरसी के मुद्दे पर स्पष्ट कहा कि यह किसी भारतवासी के खिलाफ नहीं है. नाला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल झा 2014 में चुनाव झारखंड मुक्ति मोर्चा के हाथों हार गए थे. भाजपा ने सत्यानंद झा बाटुल झा पर भरोसा कर टिकट दिया है और चुनाव मैदान में उतरा है. भाजपा के प्रत्याशी पूर्व कृषि मंत्री फिर से अपना भाग्य और किस्मत भाजपा के टिकट पर आजमा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details