जामताड़ाः जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित शहीद प्रमोद कुमार स्कूली लीग क्रिकेट मैच का अंतिम एवं फाइनल मैच रविवार को खेला गया. जिसमें मुख्य अतिथि बीसीसीआई के पूर्व सचिव वर्तमान झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी शामिल हुए.
शहीद प्रमोद कुमार स्कूली क्रिकेट लीग का समापन, जेपीएससी अध्यक्ष अमिताभ चौधरी हुए शामिल - जेपीएससी अध्यक्ष अमिताभ चौधरी
जामताड़ा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित शहीद प्रमोद कुमार स्कूली लीग का समापन रविवार को हुआ. लीग के आखिरी मैच में बीसीसीआई के पूर्व सचिव और जेपीएससी अध्यक्ष अमिताभ चौधरी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा के सभी घरों में नल से पहुंचेगा शुद्ध पेयजल: मंत्री मिथिलेश ठाकुर
शहीद प्रमोद कुमार स्कूली लीग का हुआ समापन
जामताड़ा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आउटडोर स्टेडियम में शहीद प्रमोद कुमार स्कूली लीग क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जिसका अंतिम फाइनल मैच रविवार को खेला गया. फाइनल मैच चितरा डीएवी स्कूल और पैंथर क्लब के बीच खेला गया. पैंथर क्लब ने चितरा डीएवी स्कूल को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. फाइनल मैच के समापन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि अमिताभ चौधरी और विधायक इरफान अंसारी ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की.
बीसीसीआई के क्यूरेट जामताड़ा आएंगे- अमिताभ चौधरी
मुख्य अतिथि बीसीसीआई के पूर्व सचिव और जेपीएससी अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड राज्य निर्माण के बाद जामताड़ा जिला में क्रिकेट को बढ़ावा नहीं मिल पाया. लेकिन वर्तमान जिला क्रिकेट एसोसिएशन के नेतृत्व में क्रिकेट को बढ़ावा मिल रहा है. पूर्व बीसीसीआई के सचिव अमिताभ चौधरी ने भरोसा दिलाया कि जामताड़ा में बीसीसीआई के क्यूरेटर जामताड़ा आएंगे और जामताड़ा में क्रिकेट को लेकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे.