जामताड़ा: जिले में एक व्यक्ति की अगवा कर फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस कांड में शामिल 7 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
नारायणपुर थाना क्षेत्र के पबिया बाजार से बीते 7 अक्टूबर को दिन के 12 बजे लोकनिया गांव के रहने वाले मधुसूदन दास को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया था. जिसके बाद अपराधियों ने उसके परिजनों से 15 लाख फिरौती की मांग की थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने महज 4 घंटे में ही अगवा किए गए व्यक्ति को अपहरणकर्ता के चंगूल से मुक्त करा लिया था. पुलिस ने छापेमारी कर सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के रूपनारायणपुर के पास से उसे अपहरणकर्ता के साथ बरामद कर लिया.
इसे भी पढ़ें:-अगवा युवक 4 घंटे में सकुशल बरामद, पुलिस ने अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार
अपहरणकर्ता फर्जी सीबीआई बनकर आए थे दिल्ली से जामताड़ा
एसपी अंशुमन कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अपहरणकर्ता फर्जी सीबीआई बनकर दिल्ली से जामताड़ा आया थे. जिसके बाद उन लोगों ने एक टाटा इंडिगो गाड़ी चालक से किराए पर लिया और इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि पकड़े गए 7 अपराधियों में से पांच दिल्ली के हैं और दो जामताड़ा के रहने वाले हैं.
दिल्ली जेल में रची गई थी अपहरण की साजिश
पुलिस कप्तान अंशुमन कुमार ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में से एक दीपक पंडित है, जो जामताड़ा के काला झरिया का रहने वाला है. उसे दिल्ली साइबर सेल एक मामले में गिरफ्तार कर दिल्ली जेल ले गयी थी. जहां उसकी दोस्ती विश्वजीत सिंह उर्फ प्रभात जो बिहार का रहने वाला है से हुई. जेल से छूटने के बाद दीपक पंडित ने अपने दोस्त विश्वजीत सिंह और अन्य पांच को जामताड़ा बुलाया था, जिसके बाद सभी ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था.
इसे भी पढ़ें:-जामताड़ा जिला परिवहन अधिकारियों पर रिश्वत लेने का आरोप, DC ने उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन
पकड़े गए अपराधकर्मियों के नाम
इस कांड में शामिल कुल 7 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें दीपक पंडित मास्टरमाइंड बताया गया है. दीपक पंडित जामताड़ा के झरिया थाना का रहने वाला है, जबकि विश्वजीत सिंह दिल्ली के कपसहेड़ा में रहता है. उसका घर बिहार है. गिरफ्तार प्रशांत कुमार झा उर्फ गोलू कपसहेड़ा दिल्ली में रहता है, जो बिहार के दरभंगा जिला का मूल निवासी है. शिवम शर्मा कपसहेड़ा दिल्ली का रहने वाला है. वहीं अपराधी अरुण उपाध्याय द्वारिका का रहने वाला है और सनी कुमार नई दिल्ली में रहता है, जो बिहार के नालंदा जिला का निवासी है. इस कांड में शामिल गाड़ी चालक मोहम्मद इस्लाम अंसारी जामताड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक हीरो होंडा पैशन प्लस मोटरसाइकिल, मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम और 36 सिम कार्ड बरामद किये हैं. घटना में उपयोग में किए गए टाटा इंडिगो गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.