जामताड़ाःसाल 2021 का पहला जनवरी यानी नए साल के स्वागत को लेकर जिलाभर में जश्न का माहौल है. पिकनिक स्पॉट्स और पर्यटनस्थल पर लोगों का जमावड़ा लगता जा रहा है. लोग यहां परिवार के साथ पिकनिक मनाने आ रहे हैं. पर्यटनस्थल की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. जश्न को देखते हुए पिकनिक स्पॉट और पर्यटनस्थल पर पुलिस की चौकसी रहेगी. पुलिस प्रशासन ने पर्याप्त सुरक्षा बल पिकनिक स्पॉट और पर्यटनस्थल पर तैनात रहेगी.
नए साल का जश्नः पर्यटक स्थल पर सुरक्षा चौकस, पुलिस बल और पेट्रोलिंग की है व्यवस्था - जामताड़ा में पर्यटक स्थल पर सुरक्षा
पहली जनवरी यानी नया साल के पहले दिन को देखते हुए जामताड़ा जिला पुलिस प्रशासन पिकनिक स्पॉट और पर्यटनस्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारी की है. पुलिस बल और पेट्रोलिंग की व्यवस्था की है. ताकि किसी अनहोनी से तत्काल निपटा जा सके या अनहोनी होने से रोका जा सके.
![नए साल का जश्नः पर्यटक स्थल पर सुरक्षा चौकस, पुलिस बल और पेट्रोलिंग की है व्यवस्था security in tourist spot for new year in jamtara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10076270-thumbnail-3x2-ny.jpg)
इसे भी पढ़ें- साल 2021 में जामताड़ा को साइबर अपराध मुक्त बनाने की तैयारी, जानिए पुलिस ने क्या रणनीति बनाई है ?
गाइडलाइंस की अनदेखी
कोरोना महामारी अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. इसका असर अभी भी जिला में है. बावजूद इसके नए साल 2021 के स्वागत और जश्न के माहौल में जामताड़ा रंगने लगा है. पिकनिक स्थल पर कोरोना कोविड-19 अनुपालन का नजरअंदाज करते हुए काफी संख्या में लोगों की भीड़ और जश्न मनाते दिखे. हालांकि पुलिस ने अपनी तरह से विधि-व्यवस्था को लेकर सुरक्षा शांति बनाए को लेकर पूरी तैयारी की है. साथ ही लोगों ने से गाइडलाइंस का पालन करने की अपील भी कर रही है.