जामताड़ा: नगर पंचायत के हड़ताली सफाईकर्मी 2 दिन के बाद प्रशासन के आश्वासन मिलने के बाद काम पर लौट आए हैं. सभी कर्मियों ने काम करना शुरू कर दिया है. दरअसल, नगर पंचायत के सफाईकर्मी पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे और काम करना बंद कर दिया था. एसडीओ और एसडीपीओ के संयुक्त प्रयास से सफाई कर्मियों के बीच वार्ता हुई, जिसमें प्रशासन का आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल पर गए सफाई कर्मी काम पर लौटने का राजी हो गए.
क्या था मामला
पुलिस लॉकडाउन पालन कराने के क्रम में जामताड़ा नामूपाड़ा पोखरा में नहाने गए एक युवक को पकड़कर थाने ले आयी थी जिसे बाद में हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया. जानकारी के अनुसार छोटू हाडी नाम के युवक को पुलिस थाने ले जाने के बाद सभी सफाईकर्मी और उसके परिजन थाना यह जानने के लिए पहुंचे कि किस कारण से उसे लाया गया है. इस पर सफाईकर्मियों ने आरोप लगाया गया कि थाने में उनके साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया. सफाई कर्मियों का कहना था कि युवक के साख मारपीट भी की गई. जिसके बाद सफाईकर्मियों ने डीसी को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए, जिससे शहर की सफाई की व्यवस्था चरमरा गई.
ये भी पढ़ें-विशाखापट्टनम गैस लीक : 11 लोगों की मौत, 800 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती