झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा: राशन डीलर लाभुकों को कम बांट रहे अनाज, अफसर नहीं कर रहे सुनवाई - जन वितरण प्रणाली दुकानदार

जामताड़ा जिले में जन वितरण प्रणाली दुकान से लाभुकों को कम अनाज बांटा जा रहा है. दुकानदार लाभुकों को 2 से 3 किलोग्राम अनाज कम बांट रहे हैं. इस मामले में मधुबन गांव के लोगों ने शिकायत भी की है.

scam-in-jan-vitran-pranali-in-jamtara
जन वितरण प्रणाली

By

Published : Oct 17, 2020, 1:41 PM IST

जामताड़ा: जिले में राशन दुकानदार की तरफ से लाभुकों को कम अनाज वितरित किया जा रहा है. जितना अनाज लाभुकों को मिलना चाहिए उतना नहीं दिया जा रहा है. लाभुकों को 2 से 3 किलो कम अनाज बांटा जा रहा है और अफसर ध्यान नहीं दे रहे.

देखें पूरी खबर


अफसर नहीं दे रहे ध्यान
जिले में आपूर्ति विभाग के अफसरों का यह हाल है कि सरकार की तरफ से जन वितरण प्रणाली के माध्यम से लाभुकों को मिलने वाला अनाज जितना मिलना चाहिए कम मात्रा में उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रति कार्ड धारी से लाभुकों से 2 से 3 किलो अनाज काट लिया जाता है. उनका हक मारा जा रहा है पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश : फिरोजाबाद में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

कम अनाज मिलने की शिकायत
नारायणपुर के सबनपुर पंचायत के मधुबन गांव के ग्रामीणों को राशन डीलर की तरफ से सरकारी जन वितरण प्रणाली की दुकान से कम खाद्यान्न वितरण किए जाने का मामला सामने आया है. मधुबन गांव के ग्रामीणों और लाभुकों की तरफ से राशन डीलर पर 2 से 3 किलो अनाज कम काट कर दिए जाने का आरोप लगा रहे हैं. ग्रामीणों और लाभुकों का कहना है कि जितना राशन मिलना चाहिए उससे 2 से 3 किलो काटकर उपलब्ध कराया जाता है. विरोध करने पर डीलर की तरफ से नहीं लेने की धमकी दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details