जामताड़ाः सदर अस्पताल में कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचने और नियंत्रण को लेकर सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर ही सेनेटराइजेशन गेट लगाया गया है. जिसमें फव्वारा बनाया गया है. सदर अस्पताल में जो भी प्रवेश करेंगे पूरी तरह से सेनेटाइजेशन होकर ही प्रवेश कर पाएंगे. इसके अलावा कोरोनावायरस मरीज के सैंपल कलेक्शन के लिए सैंपल कलेक्शन बूथ लगाया गया है. जहां आसानी से मरीज का सैंपल लिया जा सकेगा और मरीज को सदर अस्पताल में पूरी तरह से सेनेटराइज करने के उपरांत ही प्रवेश मिलेगा.
जामताड़ा सदर अस्पताल में लगा सेनेटाइजेशन गेट और सैंपल कलेक्शन बूथ - जामताड़ा जिला प्रशासन
कोरोना वायरस भारत कोविड-19 के संक्रमण बचाव को लेकर जामताड़ा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता बरत रही है. जिले के सदर अस्पताल में सेनेटाइजेशन गेट और कोविड-19 संक्रमित मरीज का सैंपल कलेक्शन बूथ लगा दिया गया है.
ये भी पढ़ें-सूबे में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, दोनों बोकारो के हैं, कुल संख्या 19 तक पहुंची
कोरोना वायरस भारत कोविड-19 के संक्रमण बचाव को लेकर जामताड़ा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है. हालांकि अभी तक जामताड़ा जिले में किसी के कोरोनावायरस कि पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन झारखंड में बढ़ते मरीजों की संख्या देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. किसी भी विकट स्थिति पर निपटने के लिए स्वास्थ विभाग का पता चल अपने स्थिति मजबूत कर ली है.