झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में प्रदूषण नियंत्रण परिषद के आदेश का हो रहा उल्लंघन, बैन पटाखों की हो रही खुलेआम बिक्री - जामताड़ा में पटाखे

दीपावली के त्योहार में जामताड़ा में तरह-तरह की मिठाई से दुकान और पटाखों से बाजार सज गया है. नियम कानून को ताक में रखकर पटाखों की बिक्री की जा रही है प्रशासन मूकदर्शक बनी बैठी है.

sale-of-banned-firecrackers-in-jamtara
9534765

By

Published : Nov 13, 2020, 7:27 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 7:36 PM IST

जामताड़ा: दीपावली के पर्व में मिठाई का प्रचलन है. जामताड़ा में इस त्योहार में तरह-तरह की मिठाई से दुकान सज गई हैं, वहीं पटाखों का बाजार भी लग गया है. मिठाई दुकानदार की ओर से तरह-तरह की मिठाई बनाकर रखी गई हैं. इसमें कितना नियम कानून का पालन किया गया होगा, यह तो कहा नहीं जा सकता. कितनी शुद्धता की गारंटी है, यह भी कहना कठिन है. हालांकि त्योहार में मिलावटी मिठाई की बिक्री की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में प्रशासन के अधिकारियों की जवाबदेही बन जाती है कि मिलावटी बिक्री पर रोक लगे और ग्राहकों को शुद्ध मिठाई मिल सके.

देखें पूरी खबर
पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ने प्रशासन से की कार्रवाई की मांगजामताड़ा जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सोरेन ने कहा कि त्योहार में अधिकतर मिठाई दुकानदार मिलावटी मिठाई बेचते हैं. इस पर प्रशासन की ओर से रोक लगाना आवश्यक है. जिला प्रशासन से इस पर रोक लगाने को लेकर कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-अवैध खनन के दौरान हादसे में 4 की मौत की सूचना, आधिकारिक पुष्टि नहीं

नियम कानून ताक पर रखकर की जा रही है पटाखों की बिक्री

पटाखों का बाजार भी सज गया है. नियम कानून को ताक पर रखकर पटाखों की बिक्री की जा रही है. पटाखा विक्रेताओं की ओर से नियम कानून का कोई पालन नहीं किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पटाखा विक्रेता ग्रीन पटाखा नहीं बेचकर बाकि सभी तरह के प्रतिबंधित पटाखे की बिक्री कर रहे हैं.

दीपावली में सिर्फ ग्रीन पटाखा ही बेचने की है अनुमति

दरअसल, सूबे के प्रदूषण नियंत्रण परिषद ने गाइडलाइन जारी की है कि दिवाली में केवल ग्रीन पटाखा की ही बिक्री की जाएगी. इसको लेकर प्रशासन ने ग्रीन पटाखा बेचने की अनुमति दी है, लेकिन पटाखा विक्रेता इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं.


अनुमंडल पदाधिकारी ने की जांच कमेटी गठित

इस बारे में जब अनुमंडल पदाधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मिलावटी मीठाई की बिक्री ना हो इस पर रोक लगाने को लेकर जांच कमेटी गठित कर जांच की जा रही है. फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर को इसके लिए निर्देश दिया है.

Last Updated : Nov 13, 2020, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details