जामताड़ा: जिला परिवहन कार्यालय की मनमानी और कारनामे को लेकर लोगों का गुस्सा भड़क गया है. मनमानी को लेकर जिला के ट्रैक्टर एसोसिएशन के सदस्य और ट्रैक्टर मालिकों ने जिला परिवहन कार्यालय में जमकर हंगामा किया और घंटों ताला बंद कर रखे गए खलासी और अन्य लोगों को मुक्त कराया.
जमकर हंगामा
दरअसल, मामला है कि वाहन चेकिंग के दौरान परिवहन विभाग द्वारा ट्रैक्टर और वाहन को पकड़ा गया और ट्रैक्टर के खलासी को विभाग के कर्मी द्वारा जबरन कार्यालय में लाकर बंद कर दिया गया. परिवहन विभाग द्वारा कानूनी ढंग से संबंधित थाना को गाड़ी और पकड़े गए व्यक्ति को थाने को सुपुर्द नहीं कर विभाग के कार्यालय में ताला बंद कर रखा गया.
मारपीट का भी आरोप
इस बात पर ट्रैक्टर एसोसिएशन के लोगों का गुस्सा भड़क गया और कार्यालय में जमकर हंगामा शुरू हो गया. घंटों बंदी बनाकर रखे गए स्टाफ और खलासी को मुक्त कराया. चालक और खलासी ने आरोप लगाया है कि जिला परिवहन विभाग द्वारा जबरन जहां-तहां गाड़ी रोककर पैसा वसूला जाता है. यही नहीं कार्यालय में लाकर खलासी और चालक को बंद करके रखा जाता है. भूखे प्यासे रख कर मारपीट की जाती है.
ये भी पढ़ें-गुमला में मुठभेड़, जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया
कार्रवाई के लिए आवेदन
वाहन मालिक ने आरोप लगाया जिला परिवहन विभाग द्वारा गाड़ी मालिकों के साथ जाति सूचक शब्द बोल कर अपमानित किया गया. यहां तक की मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. इस संबंध में वाहन मालिकों ने जिला परिवहन विभाग के खिलाफ स्थानीय थाने में जाकर आवश्यक कार्रवाई के लिए आवेदन भी दिया है.