जामताड़ा: जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के खरीटांड में कुछ अपराधियों ने एक घर में धावा बोल दिया और लाखों की डकैती की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने बंदूक की नोक पर इस वारदात को अंजाम दिया है.
जामताड़ाः बंदूक की नोक पर की लाखों की लूट, अपराधी फरार - robbed from a house in Jamtara
जामताड़ा में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. पुलिस लगातार अपराधियों पर नजर रख रही है. इसके बावजूद रविवार को कुछ अपराधियों ने एक घर को अपना निशाना बनाया और करीब 10 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गांव के हरिमन मंडल सपरिवार रात में खाना खाकर सोने चले गए थे. आधी रात को अचानक 10 से 12 की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने उसके घर पर धावा बोल दिया और बंदूक की नोक पर घर में रखे जेवरात और नगद समेत करीब दस लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद पीड़ित परिवार ने बताया कि खाना खाने के बाद वे सभी लोग सोने चले गए थे. करीब आधी रात को 10-12 की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने उनके घर पर धावा बोल दिया और सभी को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद नकद और जेवरात समेत करीब 10 लाख का सामान लूट लिया. इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस का कहना है कि जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.