झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में कचरा प्रबंधन की नहीं है व्यवस्था, सड़क किनारे गंदगी का अंबार

जामताड़ा में कचरा फेंकने की कोई व्यवस्था नहीं है. सड़क के किनारे ही लोग कचरा फेंकते हैं. जिला उपायुक्त, एसपी और डीडीसी आवास के सामने ही कचरा फेंका जाता है. जिससे इलाके में बदबू फैलती है. बीमारियां फैलने का भी खतरा बढ़ गया है.

roadside-garbage-in-jamtara, invitation to illness
जामताड़ा में सड़क किनारे कचरे का अंबार

By

Published : Mar 17, 2021, 9:49 AM IST

जामताड़ा:जिला मुख्यालय के प्रमुख शहर में कूड़ा डंपिंग सिस्टम नहीं होने के चलते लोग सड़क किनारे कचरा फेंकते हैं. शहर का सारा कूड़ा सड़क किनारे ही फेंका जाता है. जिला के डीसी, एसपी और डीडीसी का आवास इधर ही है. ठीक उनके आवास के सामने ही पूरे शहर का कचरा फेंका जाता है. खुलेआम सड़क के किनारे ऐसे कचरा फेंकने से बदबू फैल रही है, जिससे इलाके से गुजरना लोगों के लिए दूभर हो गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-FJCCI कार्यकारिणी समिति की बैठक, पर्यटन के क्षेत्र में निवेश की अपील

क्या कहते हैं स्थानीय लोग

खुलेआम सड़क के किनारे शहर का कचरा फेंके जाने को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है. उनका मानना है कि इससे माहौल प्रदूषित हो रहा है और इसे देखने का जिम्मा नगर पंचायत का है, लेकिन पता नहीं क्यों संज्ञान नहीं लिया जा रहा है. लोग इसे नगर पंचायत की लापरवाही करार दे रहे हैं. नगर पंचायत को जितना इस मामले में गंभीर होना चाहिए, उतना बेपरवाह है.

पशुओं के स्वास्थ्य पर भी आफत

कूड़े से हो रही गंदगी और बदबू सिर्फ लोगों की सेहत पर ही नहीं, बल्कि मवेशियों पर भी बुरा असर डालेगी. कूड़ा कचरा खाने से शहर के मवेशी बीमार पड़कर मरने लग जाएंगे. ऐसे में स्थिति और भयावह होने की संभावना है. इसलिए इस ओर जल्द से जल्द ध्यान देने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details