जामताडा: जिला में लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया. 11 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक चलाए गए इस सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत प्रखंड स्तर से जिला स्तर तक कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया.
इसके तहत विभिन्न स्कूलों में बच्चों के बीच भी सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. सप्ताह के अंतिम दिन जिला प्रशासन ने लोगों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए रैली निकाली. रैली में जिला प्रशासन के अगुवाई में पदाधिकारी और छात्रों ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया.