झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत, दो घायल - सड़क दुर्घटनाओं में कुल 4 लोगों की मौत

गुरुवार का दिन जामताड़ा के लिए काला दिन रहा यहां अलग-अलग दो सड़क दुर्घटना घटी जिसमें कुल 4 लोग मौत के शिकार हुए और दो घायल हो गए. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Road accident in jamtara
सड़क दुर्घटना

By

Published : Nov 29, 2019, 7:07 PM IST

जामताड़ा: जिले में गुरुवार को अलग-अलग सड़क हादसों में कुल 4 लोग मौत के शिकार हुए और 2 लोग घायल हैं. घायलों को सदर अस्पताल जामताड़ा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, पहली दुर्घटना गुरुवार के अहले सुबह दक्षिण बहाल साहिबगंज दुमका गोविंदपुर मुख्य सड़क पर घटी. यहां ट्रक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें स्कॉर्पियो में सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. उनकी पहचान दुमका के रहने वाले एक मोहन शाह और सुरेश हेंब्रम के रूप में की गई है. बताया जाता है कि स्कॉर्पियो से मृतक रांची से दुमका वापस जा रहे थे कि साहिबगंज गोविंदपुर मुख्य सड़क के पास जैसे ही पहुंचे एक काफी तेजी और लापरवाही से सामने से आ रही एक ट्रक से टक्कर हो गई. दोनों आमने-सामने की भिड़ंत से स्कॉर्पियो गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

ये भी देखें- ईटीवी भारत की मुहिम का अधिवक्ताओं ने किया समर्थन, मतदान करने की ली शपथ

वहीं, दूसरी घटना सुपायडीह गांव में गोविंदपुर साहिबगंज रोड पर घटी. जहां ट्रक के आमने-सामने टक्कर हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर एंबुलेंस ने घायलों और मृतकों को सदर अस्पताल लाया गया. बाद में सूचना पाकर पुलिस पहुंची और घटना की छानबीन में जुटी गई. अस्पताल और एंबुलेंस के कर्मचारी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में कुल 4 लोगों की मौत हुई हैं. फिलहाल इस घटना को लेकर संबंधित थानों में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इस घटना को लेकर छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details