झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में सड़क हादसा, दर्जनों मजदूर हुए घायल - फतेहपुर न्यूज

एक सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि दोनों युवक मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे कि अचानक तेजी से आ रही एक बोलेरो गाड़ी ने कुचल दिया.

सड़क दुर्घटना

By

Published : Mar 20, 2019, 5:53 PM IST

जामताड़ा: जिले में पिकअप वैन के पलटने से दर्जनों मजदूर घायल हो गए. हादसा फतेहपुर थाना क्षेत्र में हुआ. सभी घायल मजदूरों को जामताड़ा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सड़क दुर्घटना

बताया जाता है कि जामताड़ा जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिकअप वैन पर सवार करीब 25 से 30 की संख्या में मजदूर दुमका जा रहे थे. अचानक रास्ते में गाड़ी पलट गई. जिसमें दर्जनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायल मजदूरों को जामताड़ा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

घायलों में महिलाओं की संख्या अधिक है. मजदूरों ने बताया कि वे सभी लोग फतेहपुर से काम के लिए जा रहा थे कि अचानक चालक ने संतुलन खो दिय और गाड़ी पलट गई. घटना के बाद से चालक फरार बताया जा रहा है. मजदूरों की सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा कई योजनाएं कार्यक्रम चलाई जाती हैं. लेकिन ठेकेदारों द्वारा मजदूरों को बिना सुरक्षा के भेंड़-बकरी की तरह काम पर ले जाया जाता है.

वहीं, अलग एक सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को सदर अस्पताल लाया गया है. जहां उनकी हालत को देखते हुए धनबाद रेफर किया गया. बताया जाता है कि दोनों युवक मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे कि अचानक तेजी से आ रही एक बोलेरो गाड़ी ने कुचल दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details