जामताड़ाःकोरोना को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. संदिग्ध मरीज मिलने पर तुरंत उपचार जारी है. हाल ही में जामताड़ा में पाए गए कोरोना के संदिग्ध मरीज की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पायी गई है. जांच रिपोर्ट में नेगेटिव पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग की टीम और लोगों ने राहत की सांस ली है.
जानकारी के अनुसार नाला थाना क्षेत्र का एक मजदूर जो चेन्नई से वापस घर लौटा था और उसे घर में रखा गया था. बाद में उसकी हालत काफी बिगड़ने लगी तब उसे जामताड़ा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां इलाज शुरू हुआ.
संदिग्ध पाए जाने पर सैंपल लेकर जांच के लिए रांची रिम्स भेजा गया, जहां जांच रिपोर्ट आने के बाद उसे नेगेटिव पाया गया है. नेगेटिव रिपोर्ट मिलने के बाद लोगों ने और डॉक्टरों की टीम ने राहत की सांस ली है. सिविल सर्जन डॉ आशा एक्का जानकारी देते हुए बताया कि संदिग्ध मरीज का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव पायी गयी है.