जामताड़ा:विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजते ही झारखंड के महासमर में बागियों की तादाद भी बढ़ती जा रही है. जामताड़ा में बीजेपी से बगावत कर पार्टी के दो नेताओं के अलग-अलग चुनाव मैदान में उतरने से विधानसभा चुनाव काफी रोचक बन गया है. दोनों ही नेता चुनाव को लेकर अपनी भावी रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं.
मैदान में उतरे बीजेपी के बागी नेता
पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया बीजेपी से बगावत कर जहां आजसू का दामन थाम चुके हैं और अपनी पत्नी चमेली देवी को आजसू के टिकट से चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी के नेता तरुण कुमार गुप्ता ने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. दोनों ही बागी नेता पार्टी की तरफ से दूसरे उम्मीदवार को टिकट देने का खुलकर विरोध कर रहे हैं. दोनों ही नेता अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति को अमलीजामा पहनाने में जुट गए हैं.