जामताड़ा: चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) के द्वारा मनाया जाने वाला राजभाषा पखवाड़ा का समापन हो गया है. इस पखवाड़े के दौरान विविध दिवसों पर हिंदी में क्विज प्रतियोगिता, स्वरचित कविता पाठ, हिंदी टिप्पण और प्रारूप लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
नौ सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित राजभाषा पखवाड़ा का अंतिम पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन कर पखवाड़ा का समापन किया गया. समापन समारोह के मौके पर चिरेका के सांस्कृतिक संगठन के सदस्यों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी. इस अवसर पर रविज सेठ, मुख्य राजभाषा अधिकारी, चिरेका सहित अन्य विभागाध्यक्ष और अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे.