जामताड़ा:पूरे देश में जामताड़ा साइबर क्राइम के लिए बदनाम है. पूरे देश की पुलिस आए दिन यहां पहुंचती रहती है. इसी सिलसिले में राजस्थान की पुलिस जामताड़ा पहुंचकर साइबर अपराधी की तलाश कर रही है. जयपुर की पुलिस करोड़ों के साइबर ठगी के मामले में जामताड़ा साइबर थाना(Jamtara Cyber Police Station) पहुंचकर साइबर अपराधी की तलाश कर रही है.
करोड़ों के साइबर अपराधी की तलाश में राजस्थान पुलिस पहुंची जामताड़ा, संथाल परगना के डीआईजी करेंगे खुलासा - साइबर थाना की पुलिस जामताड़ा
जामताड़ा में करोड़ों की साइबर ठगी(Cyber fraud worth crores) के मामले में राजस्थान पुलिस(rajasthan police) अपराधी की तलाश में जुटी है. फिलहाल एक को हिरासत में लेकर पूछताछ(inquiry) किए जाने की खबर है.
इसे भी पढ़ें-ड्यूटी जा रहे रेलवेकर्मी की गला काटकर हत्या, पटरी के किनारे मिली लाश
हाई प्रोफाइल है मामला
माना जा रहा है कि राजस्थान में करोड़ों का ठगी(crores of fraud in rajasthan) होने का मामला काफी हाईप्रोफाइल होने के कारण जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस और राजस्थान की पुलिस कुछ भी बताने से बोलने से बच रही है. पुलिस सारा काम गोपनीय ढंग से साइबर अपराधी की तलाश और खंगालने में लगी हुई है. हालांकि साइबर थाना की पुलिस ने मामले में अभी कुछ भी खुलासा नहीं किया है.
हिरासत में एक शख्स लिए जाने की खबर
जानकारी के मुताबिक, इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत(custody) में लिए जाने की सूचना है, जिससे पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि साइबर थाना के पुलिस के सहयोग से राजस्थान पुलिस ने एक को हिरासत में लिया है. साइबर थाना की पुलिस ने लाखों की बरामदगी की है. फिलहाल इस मामले में कुल कितने की साइबर ठगी को अंजाम दिया गया है और किसको चूना लगाया गया है, इन सब चीजों से पर्दा उठना अभी बाकी है. साइबर थाना की पुलिस की मानें तो इस मामले को लेकर संथाल परगना के डीआईजी जामताड़ा पहुंचकर सारे मामले का खुलासा करेंगे.