झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में भीषण रेल दुर्घटना, मालगाड़ी की 17 बोगी बेपटरी, कई ट्रेनें प्रभावित - rail incident in jamtara

जामताड़ा के कासीटाड़ रेलवे हॉल्ट के पास भयंकर रेल दुर्घटना हुई. इस हादसे में मालगाड़ी की 17 बोगी पटरी से उतर गई, जिससे कई सरकारी पोल और यात्री शेड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस रेल दुर्घटना के वजह से रांची रेल मंडल के कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई है.

जामताड़ा में भीषण रेल दुर्घटना

By

Published : Aug 24, 2019, 9:36 PM IST

Updated : Aug 24, 2019, 9:52 PM IST

जामताड़ा/रांची: जिले के झांसी रेलवे स्टेशन स्थित कासीटाड़ रेलवे हॉल्ट के पास भयंकर रेल दुर्घटना हुई. यह हादसा आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत हावड़ा-नई दिल्ली मुख्य रेलवे के डाउन लाइन पर हुई. इस दुर्घटना में मालगाड़ी की 17 बोगी पटरी से उतर गई. इससे कई पोल और यात्री शेड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

रेल दुर्घटना

इस रेल दुर्घटना के वजह से रांची रेल मंडल के कई ट्रेनें प्रभावित हुई है. इसकी जानकारी रांची रेल मंडल द्वारा एक विज्ञप्ति जारी कर दी गई है. इस वजह से कई ट्रेनों के समय सारणी और रूट भी बदले गए हैं. इससे यात्रियों को थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है, लेकिन रेलवे द्वारा जल्द से जल्द मालगाड़ी को पटरी से हटाने का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-जामताड़ाः जल्द साइबर अपराध की बदनामी से होगा मुक्त! छापेमारी में 2 अपराधी गिरफ्तार

रांची समेत विभिन्न रेल मंडलों के 14 ट्रेनें प्रभावित हुई है. कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेटेड किया गया है. वहीं, कुछ ट्रेनों के लाइन और रूट भी बदली गई है. इसमें रांची रेल मंडल के ट्रेनें भी शामिल है.
बदली गई लाइन और रूट इस प्रकार है

Short termination

  • 13132 PNBE-KOAA JCO 24.08.19 will S/T at MKA

परिवर्तन

  • 13106 BUI-SDAH JCO 24.08.19 will Diverted via KIUL-GAYA-PKA
  • 18621 PNBE-HTE JCO 24.08.19 will Diverted via KIUL-GAYA-PKA
  • 12370 HW-HWH JCO 23.08.19 will Diverted via PNBE-GAYA-PKA
  • 13288 RJPB-DURG JCO 24.08.19 will Diverted via PNBE-GAYA-PKA
  • 22214 PNBE-SHM JCO 24.08.19 will Diverted via PNBE-GAYA-PKA
  • 15028 GKP-HTE JCO 24.08.19 will Diverted via KIUL-GAYA-PKA
  • 12352 RJPB-HWH JCO 24.08.19 will Diverted via PNBE-GAYA-PKA
  • 12334 ALY-HWH JCO 24.08.19 will Diverted via DDU-GAYA-PKA
  • 15050 GKP-KOAA JCO 24.08.19 will Diverted via BJU-MGR-JMP
  • 18182 CPR-TATA JCO 24.08.19 will Diverted via BJU-MGR-JMP
  • 13020 KGM-HWH JCO 23.08.19 will Diverted via BJU-MGR-JMP
  • 13186 JYG-SDAH JCO 24.08.19 will Diverted via BJU-MGR-JMP
  • 18603 RNC-BGP JCO 24.08.19 will Diverted via MPO-GAYA-KIUL
  • 15027 HTE-GKP JCO 24.08.19 will Diverted via MPO-GAYA-KIUL
Last Updated : Aug 24, 2019, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details