जामताड़ा: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास झारखंड के पांचों प्रमंडलों में भाजपा द्वारा आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा में हिस्सा लिया. आज से सात दिनों तक चलने वाली जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत मुख्यमंत्री रघुवर दास जामताड़ा के बेना काली मंदिर मैदान से की. इस दौरान वे 581 किमी की यात्रा पूरी करेंगे. इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहे.
देश के महान समाजसुधारक ईश्वरचंद्र विद्यासागर का नाम लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने संबोधन का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि जामताड़ा विद्यासागर की कार्यस्थली रही है. इस धरती को प्रणाम करते हैं. साथ ही उन्होंने संताल को वीरों की धरती बताया. सिदो-कान्हो, चांद-भैरव समेत सभी शहीदों को याद किया. इसके बाद संताल की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी.
रघुवर ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने विधानसभा चुनाव 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट दिया था. प्रधानमंत्री ने झारखंड के संपूर्ण विकास के लिए जनता से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का समर्थन मांगा था. पूर्ण बहुमत की सरकार बनी. मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि साढ़े चार साल में ही गोविंदपुर-साहिबंगज सड़क का निर्माण हुआ है. साहिबगंज में बंदरगाह बना है.
ये भी पढ़ें-अमित शाह ने फूंका झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल, कहा- 370 हटाने वाले के साथ रहना है या लगाने वाले के साथ
किसानों को मिले पांच-पांच हजार रुपये