जामताड़ा: जिला कल्याण विभाग की ओर से संचालित आश्रम बालिका विद्यालय के छात्रावास में विशालकाय अजगर सांप देखा गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. मामले को लेकर विद्यालय के सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है.
बताया जाता है कि विद्यालय के गार्ड को जब इस विशालकाय सांप पर नजर पड़ी तो उसके होश उड़ गए. तुरंत उसने मामले की सूचना प्रशासन और वन विभाग की टीम को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को कब्जे में ले लिया और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. दरअसल, यह आश्रम बालिका विद्यालय कल्याण विभाग की ओर से संचालित है, जहां गरीब वर्ग के आदिवासी बच्चियों को शिक्षा दी जाती है, जो एक एनजीओ की ओर से संचालित है.