झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महंगाई पर आस्था भारी, महापर्व छठ पर 80 रुपए तक बिक रहे कद्दू - भगवान भाष्कर

चार दिन तक नियम और आस्था से मनाए जाने वाले छठ महापर्व की शुरुआत कद्दू भात के साथ प्रसाद खाने की परंपरा से है. इसे देखते हुए बाजार में कद्दू का भाव आसमान छू रहा है. कद्दू 80 रुपए तक मिल रहे हैं.

कद्दू बाजार

By

Published : Oct 31, 2019, 10:38 AM IST

जामताड़ा: नहाए खाए से शुरू हिंदुओं के महान लोक आस्था का पर्व छठ की तैयारी को लेकर माहौल भक्तिमय बन गया है. पूरे नेक नियम और आस्था से मनाए जाने वाले इस पर्व में गुरुवार को जामताड़ा बाजार में कद्दू 40 से 80 के भाव बिक रहे हैं.

देखें पूरी खबर

कद्दू की बढ़ी डिमांड
चार दिन तक नियम और आस्था से मनाए जाने वाले इस महापर्व की शुरुआत कद्दू भात के साथ प्रसाद खाने की परंपरा से है. बाजार में कद्दू का भाव आसमान छू रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कद्दू भात छठ पर्व में प्रसाद के रुप में बनता है. इसलिए इसकी डिमांड अभी ज्यादा है.

ये भी पढ़ें-चतरा: धारदार हथियार से एक शख्स की हत्या, नदी में फेंका शव

जमकर खरीदारी
बाजार में फल और सब्जी के भाव भी आसमान छूने लगे हैं. बावजूद इसके महंगाई पर आस्था भारी पड़ रहा है. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details