झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ाः पल्स पोलियो अभियान का DC ने किया शुभांरभ, बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की - झारखंड न्यूज

जामताड़ा में पल्स पोलियो अभियान शुरू किया गया. बांग्लादेश और बंगाल से सटे होने के कारण जिले का कोई बच्चा पोलियो से ग्रसित न हो इसलिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

पल्स पोलियो अभियान का शुभांरभ

By

Published : Mar 10, 2019, 1:54 PM IST

जामताड़ाः जिले को पोलियो मुक्त करने के लिए प्रशासन की तरफ से पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है. सदर अस्पताल में समारोह का आयोजन कर पल्स पोलियो अभियान शुरू किया गया. अभियान की शुरूआत उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने की.

पल्स पोलियो अभियान का शुभांरभ

मौके पर स्वास्थ्य विभाग के तमाम कर्मचारी चिकित्सक और सिविल सर्जन मौजूद थे. पल्स पोलियो अभियान में 0 से 5 साल के बच्चों को लेकर काफी संख्या में माताएं पहुंचीं थी. उपायुक्त ने पल्स पोलियो अभियान को स्वास्थ्य विभाग का एक जरूरी अभियान और कार्यक्रम बताते हुए लोगों से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की, ताकि कोई बच्चा न छूटे.

उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो अभियान स्वास्थ्य विभाग भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. बांग्लादेश और बंगाल से सटे होने के कारण जिले का कोई बच्चा पोलियो से ग्रसित न हो इसलिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके लिए आम लोगों से सहयोग करने की अपील की गई है.

ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव को लेकर BJP-AJSU पर विपक्ष ने साधा निशाना, कहा- समाप्त हुआ 'ब्लैकमेलिंग' का दौर

वहीं, जिले के सिविल सर्जन ने जानकारी दी कि पोलियो अभियान के सफल संचालन के लिए पदाधिकारियों और टीमों का गठन किया गया है. पहले दिन बूथ में उसके बाद 2 दिन घर-घर जाकर इस पल्स पोलियो अभियान से छूटे बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. सिविल सर्जन ने शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य बताया.


ABOUT THE AUTHOR

...view details