झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विकास राशि के आवंटन को लेकर पंचायत जनप्रतिनिधि लगा रहे कार्यालय का चक्कर, जताया रोष - जामताड़ा में विकास राशि के आबंटन को लेकर पंचायत जनप्रतिनिधि में रोष

जामताड़ा में विकास राशि आवंटित रहने के बावजूद पंचायत जनप्रतिनिधि खर्च करने को लेकर लगा रहे हैं, जिसके कारण उनमें काफी आक्रोश है.

Anger in panchayat public representative in jamtara
Anger in panchayat public representative in jamtara

By

Published : Nov 11, 2020, 1:41 AM IST

जामताड़ा: जिला में प्रखंड पंचायत जनप्रतिनिधि विकास राशि खर्च करने को लेकर 3 महीने से सरकारी बाबुओं के कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन आश्वासन के सिवाय उन्हें कुछ हासिल नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

देखें पूरी खबर

क्या है महिला जनप्रतिनिधियों का कहना

प्रखंड प्रमुख महिला जनप्रतिनिधियों का कहना था कि 3 महीने से सरकार की ओर से विकास राशि जिला में आवंटित है और इस राशि को पंचायत स्तर पर तो खर्च किया जा रहा है, लेकिन प्रखंड स्तर पर खर्च नहीं किया जा रहा है. प्रखंड स्तर पर विकास कार्य को लेकर इस राशि का खर्च हो. ताकि वह जनता के बीच दोबारा जा सके. इसके लिए कि वह 3 महीने से परेशान है. लेकिन उन्हें सिर्फ सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है. लेकिन विकास की राशि प्रखंड स्तर पर खर्च करने की दिशा में प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे महिला जनप्रतिनिधियों में काफी रोष है.

ये भी पढ़ें-सरना कोड के प्रस्ताव का संकल्प पारित, श्रम विभाग को मिला कौशल विकास, रिम्स में 100 सीटें बढ़ेंगी, बीएड के लिए 'नो' एग्जाम

जनप्रतिनिधियों में रोष

बरहाल, जो भी हो प्रखंड प्रमुख जनप्रतिनिधि जनता के चुने हुए प्रतिनिधि होते हैं और इनका जब विकास कार्य को लेकर सरकारी पदाधिकारियों की ओर जब जनप्रतिनिधि को ही आश्वासन दिया जाता हो और उन्हें परेशान किया जाता हो, तो भला ऐसे प्रशासन में आम जनता का कितना विकास होता होगा. कितना उनकी समस्या का निदान किया जाता होगा या भली-भांति समझा जा सकता है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details