जामताड़ा: जिला में प्रखंड पंचायत जनप्रतिनिधि विकास राशि खर्च करने को लेकर 3 महीने से सरकारी बाबुओं के कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन आश्वासन के सिवाय उन्हें कुछ हासिल नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
क्या है महिला जनप्रतिनिधियों का कहना
प्रखंड प्रमुख महिला जनप्रतिनिधियों का कहना था कि 3 महीने से सरकार की ओर से विकास राशि जिला में आवंटित है और इस राशि को पंचायत स्तर पर तो खर्च किया जा रहा है, लेकिन प्रखंड स्तर पर खर्च नहीं किया जा रहा है. प्रखंड स्तर पर विकास कार्य को लेकर इस राशि का खर्च हो. ताकि वह जनता के बीच दोबारा जा सके. इसके लिए कि वह 3 महीने से परेशान है. लेकिन उन्हें सिर्फ सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है. लेकिन विकास की राशि प्रखंड स्तर पर खर्च करने की दिशा में प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे महिला जनप्रतिनिधियों में काफी रोष है.