जामताड़ा: लोक आस्था का पवित्र पर्व छठ को लेकर सरकार ने गाइडलाइन जारी किया है. इस गाइडलाइन के तहत छठ घाटों, नदियों और तालाबों में अर्ध देने जाने पर रोक लगा दी गई है. जिससे जामताड़ा में लोगों ने विरोध किया जा रहा है. सरकार से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की जा रही है.
जामताड़ाः छठ को लेकर सरकार की गाइडलाइन का विरोध, वापस लेने की मांग - जामताड़ा में छठ को लेकर जारी गाइडलाइन की खबर
जामताड़ा में लोक आस्था का पर्व छठ श्रद्धा और पवित्रता के साथ मनाया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को प्रभाव को देखते हुए सरकार की गाइडलाइन जारी किए जाने के बाद फिलहाल शहर के विभिन्न छठ घाटों में सफाई नहीं शुरू हो पाई है और गंदगी बिखरी पड़ी हुई है.
छठ घाट
ये भी पढ़े-छठ पूजा के लिए नदी-तालाब आने पर रोक के बाद जद(यू) का प्रहार, कहा-झारखंड में आस्था पर हमला
छठ पर्व को लेकर सरकार की जारी गाइडलाइन को लेकर समाजसेवियों ने इस पर दोबारा विचार करने की मांग की है तो वहीं भाजपा ने सरकार के इस फैसले को तुगलकी फरमान बताया है. भाजपा के जिला अध्यक्ष और भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य ने इसे सरकार का तुगलकी फरमान बताया है और कहा है इस सरकार अपने इस फैसले को तुरंत वापस ले.