जामताड़ा: एक तरफ झारखंड में गर्मी बढ़ती जा रही है. वहीं दूसरी तरफ जामताड़ा जिला समाहरणालय भवन में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है. जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जामताड़ा समाहरणालय भवन में सभी विभाग के कार्यालय एक ही छत के नीचे ही हैं. इस भीषण गर्मी में प्यास बुझाने के लिए यहां काम करने वाले सभी कर्मियों को या तो बाहर जाना पड़ता है या फिर घर से ही बोतल में पानी लाना पड़ता है.
ये भी पढ़ें:जामताड़ा सदर अस्पताल में 24 घंटे ऑपरेशन की सुविधा, स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल टीम का किया गठन
जामताड़ा समाहरणालय भवन परिसर में पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण एक महिला कर्मी को सभी कार्यालयों में पीने के पानी का बोतल देने के लिए रखा गया है. महिला का कहना है कि वह सभी विभागों तक बोतल से पानी पहुंचाती है जिससे सरकारी बाबूओं की प्यास बुझती है. जिला समाहरणालय में पीने के पानी के नाम पर आरओ मशीन और वाटर कूलर तो लगाया गया है लेकिन वह सिर्फ नाम मात्र का ही है. इस मामले में कर्मचारी संघ के नेता का कहना है कि पीने के पानी की समस्या को लेकर उपायुक्त से मिलकर अनुरोध किया जाएगा.
झारखंड में गर्मी का असर दिखने लगा है कई जिले में तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. ऐसे में जामताड़ा समहरणालय के कर्मियों को उम्मीद है कि जल्द ही उनके पीने के पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा. उन्हें उम्मीद है कि डीसी से मिलकर अनुरोध करने के बाद वहां लगा वाटरकूलर और आरओ मशीन ठीक कर दिया जाएगा.