जामताड़ा: नाला प्रखंड मुख्यालय में सरकारी गोदामों में नियुक्त प्रभारी मैनेजर के मनमानी का मामला सामने आया है. खबर के मुताबिक प्रभारी मैनजेर खुद काम करने के बजाय प्राइवेट कर्मियों से काम करवा रहे हैं और खुद कई कई दिनों तक गायब रह रहे हैं. सरकारी गोदामों में प्राइवेट कर्मियों के अवैध तरीके से काम करने पर कई सवाल उठ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-लाखों रुपये के शराब की बोतलों पर कहां चला प्रशासन का बुलडोजर, जानिए पूरी खबर
प्राइवेट कर्मियों की कार्यशैली पर सवाल
अनाज का सरकारी गोदाम सरकार का एक बहुत ही महत्वपूर्ण विभाग माना जाता है. जहां से गरीबों को उनके निवाले के लिए अनाज का वितरण किया जाता है. गरीबों को मिलने वाला अनाज सही तरीके से और समय पर मिले इसके लिए एक प्रभारी की निुयक्ति की जाती है. लेकिन वही प्रभारी जब अपनी ड्यूटी से गायब रहे और अपनी जगह किसी प्राइवेटकर्मी को काम करने के लिए अवैध तरीके से नियुक्त कर दे तो उसकी कार्यशैली पर सवाल उठना लाजिमी है.