जामताड़ा: 11 फरवरी से इंटर-मैट्रिक की शुरू होने वाली परीक्षा को लेकर जामताड़ा जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. सभी परीक्षा केंद्रों में प्रयाप्त संख्या में सुरक्षा बल दंडाधिकारी वीक्षक की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. सीसीटीवी प्रत्येक परीक्षा केंद्र के भवन में लगाया गया है. जिसकी निगरानी में परीक्षा संपन्न होगी.
परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण हो सके इसके लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके अलावा सुरक्षा बल उड़नदस्ता टीम और प्रत्येक परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की दूरी पर 144 लागू किया गया है. जामताड़ा में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर कुल 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां कुल 9789 परीक्षार्थी शामिल होंगे.