झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करने वाले पंडाल और कर्मचारी होंगे सम्मानित, आदित्यपुर नगर निगम ने बनाई योजना - सरायकेला में दुर्गा पूजा में कोरोना दिशा-निर्देश

सरायकेला में आदित्यपुर नगर निगम ने दुर्गा पूजा के दौरान जारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करने वाले पंडालों और कर्मचारियों को नगर निगम की ओर से सम्मानित किए जाने की योजना बनाई गई है. जानकारी के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत निगम क्षेत्र में इस बार भी पूजा पंडालों के बीच स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.

pooja Pandal and workers will be honored for following Corona Guidelines properly
पंडाल

By

Published : Oct 22, 2020, 11:13 AM IST

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में दुर्गा पूजा के दौरान सोशल डिस्टेंस, साफ-सफाई और कोरोना गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करने वाले दुर्गा पूजा पंडाल और कर्मचारियों को नगर निगम की ओर से सम्मानित किए जाने की योजना बनाई गई है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-चेन्नई MGM में भर्ती शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की हालत स्थिर, सेहत में सुधार के बाद होगा आगे का इलाज

नगर निगम क्षेत्र में बनने वाले विभिन्न पूजा पंडालों का अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने निगम की टीम के साथ कुछ दिनों पूर्व निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने संबंधित पूजा कमेटियों को सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत पूजा किए जाने संबंधी निर्देश दिए थे. निगम क्षेत्र में पूजा पंडालों के आसपास व्यापक स्तर पर साफ सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है, जो पूजा के दरमियान भी जारी रहेगा. इधर पूजा कमेटियों को निर्देशित किया गया है कि वे पंडालों के आसपास सफाई रखें और दिन भर में कम से कम तीन बार पंडालों का सेनेटाइजेशन कराएं.

पंडालों के बीच आयोजित होगी स्वच्छता प्रतियोगिता

स्वच्छ भारत मिशन के तहत निगम क्षेत्र में इस बार भी पूजा पंडालों के बीच स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इधर निगम की ओर से पूजा कमेटियों को निर्देश जारी करते हुए बताया गया है कि वे पंडालों के आसपास प्लास्टिक से निर्मित सामान और कैरी बैग का प्रयोग बिल्कुल न होने दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details