जामताड़ा:जिले में 5 दलित परिवारों को उनके जमीन और घर से दबंगों द्वारा मारपीट कर बेदखल करने और कब्जा करने का मामला अब राजनीति तूल पकड़ने लगा है. भाजपा के पूर्व मंत्री व विधायक अमर बाउरी सहित पार्टी के कार्यकर्ता दलित परिवारों को को इंसाफ दिलाने को लेकर सामने आए हैं. हालांकि इस मामले में प्रशासन ने एक जांच कमेटी गठित कर दी है.
ये भी पढ़ें-जामताड़ाः5 दलित परिवार इंसाफ को लेकर धरने पर बैठे, दबंगों ने जमीन पर किया है कब्जा
धरना पर बैठे दलित परिवार
जिले चिरूडीह गांव के 5 दलित परिवारों को उनके घर और जमीन से बेदखल कर दिए जाने के बाद धरना पर बैठ इंसाफ की गुहार लगा रहे. परिवारों का हालचाल लेने भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री अमर बाउरी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ पहुंचे. दलित परिवारों का दर्द जाना. इस मौके पर अमर बाउरी ने पीड़ित दलित परिवारों को हरसंभव न्याय दिलाने का भरोसा दिया.
ये भी पढ़ेंःजामताड़ाः 5 दलित परिवारों को जमीन से बेदखल मामले में जिला प्रशासन की टूटी नींद, जांच कमेटी का किया गठन
सरकार और प्रशासन पर साधा निशाना
बाउरी ने इस मौके पर हेमंत सरकार और स्थानीय प्रशासन पर जमकर बरसे. विधायक ने कहा कि 3 दिन से महादलित परिवार अपने इंसाफ को लेकर धरना पर बैठा है. इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं लेकिन सरकार और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. अमर बाउरी ने परिवारों के मामले में जिला प्रशासन की ओर से की जा रही कार्रवाई पर भी सवाल खड़ा किए. उन्होंने डीसी पर भी कई आरोप लगाए.
यह भी पढ़ेंःजामताड़ा में दबंगों ने की अनुसूचित जाति के परिवारों के साथ मारपीट, जमीन पर किया कब्जा
वहीं, विधायक ने इस प्रकरण को लेकर चेतावनी दी है और कहा है कि यदि पीड़ित दलित परिवारों के साथ न्याय नहीं किया गया, तो वे चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर राज्य स्तर के नेताओं को सूचना दी है और एससी एसटी आयोग में भी इसकी शिकायत कर दी गई है.
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
दलित पीड़ित परिवार जिनके घर और जमीन को प्रधानमंत्री आवास मिलने के बाद यह कहकर कब्जा जमा लिया गया कि उनके पूर्वजों ने जमीन दी है. फिलहाल पीड़ित दलित परिवार इंसाफ की गुहार लगा रहा है और जिला प्रशासन जांच कमेटी गठित कर जांच करने के बाद कार्रवाई करने की बात कर रहा है.