झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सांसद सुनील सोरेन ने हेमंत सरकार पर जमकर साधा निशाना, विधायक इरफान अंसारी के बयान की भी आलोचना

दुमका सांसद सुनील सोरेन ने झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार को विफल करार दिया. साथ ही उनके परिवार को लेकर भी बयान दिए.

MP Sunil Soren attacked CM Hemant Soren
MP Sunil Soren attacked CM Hemant Soren

By

Published : Aug 19, 2023, 4:39 PM IST

सांसद सुनील सोरेन का बयान

जामताड़ा:दुमका लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद सुनील सोरेन इन दिनों जामताड़ा दौरे पर हैं. इस क्रम में उन्होंने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर आदिवासी को लेकर दिए गए बयान की भी खूब आलोचना की. उन्होंने कहा कि आदिवासी किसी से कम नहीं हैं.

यह भी पढ़ें:ट्रेन के ठहराव कार्यक्रम के दौरान भिड़े विधायक इरफान अंसारी और सांसद सुनील सोरेन के समर्थक, जमकर हुई नोकझोंक

भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने मीडिया से बातचीत के दौरान हेमंत सोरेन सरकार को पूरी तरह से विफल करार दिया. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने गरीब के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओं को खत्म करने का काम किया है. इस सरकार में कोई विकास का काम नहीं हुआ.

मुख्यमंत्री के परिवार पर भी साधा निशाना:सांसद सुनील सोरेन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिवार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में जब तक हेमंत सोरेन का परिवार रहेगा. तब तक इस राज्य का विकास नहीं हो सकता. उन्होंने विपक्षी दलों की बनी गठबंधन इंडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे लूटेरा गठबंधन करार दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्षियों द्वारा बनाए गए इंडिया गठबंधन लूटने वाला गठबंधन है. इसमें कोई जेल गया है तो किसी को ईडी खोज रही है. उन्होंने बताया कि गठबंधन में झामुमो ने राज्य को बेचने का काम किया है तो कांग्रेस ने खरीदने का काम किया है. वहीं इस गठबंधन में राजद भी है, जिनके नेता कहते थें कि झारखंड मेरी लाश पर बनेगा. ऐसे लोगों से इंडिया गठबंधन बना है.

'आदिवासी किसी से कम नहीं': सांसद सुनील सोरेन ने जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी पर भी तंज कसा. सांसद सुनील सोरेन ने विधायक इरफान अंसारी द्वारा विधानसभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर आदिवासी को लेकर दिए गए बयान पर तिखी आलोचना की. उन्होंने कहा कि आदिवासी किसी से कम नहीं हैं. सांसद ने कहा कि आदिवासी देश और राज्य चला रहा है. उन्होंने बताया कि भाजपा ने एक महिला आदिवासी को देश का राष्ट्रपति बनाने का काम किया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विधायक को यह समझना चाहिए कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आदिवासी हैं, जिसे विधायक प्रणाम करते हैं. सांसद सुनील सोरेन ने ये सारी बातें शुक्रवार को जामताड़ा रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा. इस कार्यक्रम में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details