झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा: सड़क जाम करने वालों की अब खैर नहीं, होगी सख्त कारवाई

उपायुक्त डॉ. जटाशंकर चौधरी और एसपी अंशुमन कुमार ने सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर उन्हें आगाह कर दिया कि अब सड़क जाम करने में जो भी लोग रहेंगे, उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बैठक के दौरान

By

Published : Aug 4, 2019, 9:50 AM IST

जामताड़ा: जिले में लगातार हो रहे हादसों और सड़क दुर्घटनाओं पर एसपी और डीएम ने सख्त रुख अपना लिया है. इसी क्रम में उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों और स्वयंसेवी संगठनों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्सहोंने सड़क जाम से होने वाली परेशानी की चर्चा की. उन्होंने लोगों से किसी भी छोटी-मोटी बातों को लेकर सड़क जाम ना करने की अपील की.

देखें पूरी खबर

सड़क जाम करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
जिले के उपायुक्त और एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कह कि समस्या होने पर प्रशासन से संपर्क करें. अगर कोई सड़क जाम करेगा और आवागमन को बाधित करने का काम करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि सड़क जाम करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details