झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त, पुलिस की छापेमारी में अवैध कारोबार का खुलासा - police seized truck loaded with illegal coal

जामताड़ा के श्यामपुर गांव में अवैध कोयला डिपो पर पुलिस ने छापेमारी कर एक ट्रक अवैध कोयला जब्त किया है. जब्त कोयले को थाने लाकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Police seized a truck with illegal coal
अवैध कोयले से लदा ट्रक जब्त

By

Published : May 9, 2021, 2:58 PM IST

जामताड़ा:एक तरफ कोरोना वैश्विक महामारी पर अंकुश लगाने के लिए सरकार स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मना रही है. इसको लेकर सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है और दोपहर दो बजे के बाद बाजार और दुकान पर पाबंदी लगाई गई है. वहीं, दूसरी ओर इस लॉकडाउन का फायदा कुछ कारोबारी उठाने में लगे हैं. कोयला माफिया अवैध कारोबार करने वाले काफी सक्रिय हो गए हैं.

ये भी पढ़ें-गुप्त सूचना पर निरसा पुलिस ने की छापेमारी, मिनी हाइवा सहित अवैध कोयला जब्त

दरअसल, सदर थाना के श्यामपुर गांव में इसी लॉकडाउन का फायदा उठाकर कुछ कोयला माफिया कोयले के अवैध डिपो का संचालन कर रहे थे और ठिकाने लगाने की फिराक में थे. इधर इसकी शिकायत पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध कोयले से लदा ट्रक जब्त कर लिया. पुलिस फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.

जामताड़ा जिले में इन दिनों अवैध कोयले का कारोबार चरम पर है. जिले के जामताड़ा सहित नाला थाना क्षेत्र में बंद पड़े कोयले की खदान से कोयले का अवैध खनन कर कारोबार किया जा रहा है. बैलगाड़ी, साइकिल और मोटरसाइकिल से प. बंगाल की सीमा पर ले जाकर तस्करी की जा रही है. ऐसी बात नहीं है कि संबंधित थाना पुलिस को जानकारी नहीं है लेकिन जानकारी होने के बाद भी पुलिस अंजान बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details