जामताड़ाः साइबर थाना के डीएसपी सुमित कुमार के स्थानांतरण होने के बाद गुरुवार को साइबर थाना परिसर में एक सादे समारोह में साइबर थाना के पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों ने भावभीनी विदाई दी. साइबर थाना के पुलिस पदाधिकारी कर्मियों ने उन्हें फूल गुलदस्ता एवं उपहार देकर विदाई दी. उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. साइबर थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों ने अपने डीएसपी के विदाई के बेला में परंपरा नियमानुसार गाड़ी में धक्का देकर विदा किया.
जामताड़ाः साइबर डीएसपी सुमित कुमार का हुआ ट्रांसफर, साथियों ने दी भावभीनी विदाई - जामताड़ा साइबर डीएसपी का ट्रांसफर
जामताड़ा साइबर थाना डीएसपी सुमित कुमार का ट्रांसफर हो गया. इसको लेकर साइबर थाना परिसर में एक सादे समारोह में पुलिस पदाधिकारियों और साथियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा में एक साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई सामान बरामद
साइबर थाना बनने के बाद पहले डीएसपी पदस्थापित थे सुमित कुमार
साइबर अपराध के लिए कुख्यात जामताड़ा में सरकार ने साइबर अपराध पर लगाम लगाने को लेकर साइबर थाना खोला गया. यहां पहले डीएसपी के रूप में सुमित कुमार पदस्थापित हुए थे. एक लंबे समय से डीएसपी के रूप में साइबर थाना में कार्य किया. इस दौरान साइबर अपराध पर लगाम लगाने और साइबर थाना को सुचारू रूप से चलाने में उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. जिनके कार्यकाल को यहां के पुलिस पदाधिकारी कर्मियों ने काफी सराहना की.
अपने अनुभव को पुलिसकर्मियों के साथ किया साझा
अपनी विदाई बेला में साइबर थाना को छोड़ते हुए उन अपने सहकर्मी पदाधिकारी पुलिसकर्मियों को से विदा लेते हुए डीएसपी सुमित कुमार ने अपना अनुभव साझा किया. उनके कार्यकाल में पुलिसकर्मी और पुलिस पदाधिकारियों का काफी सहयोग रहा. उन्होंने कहा कि जो आगे उन्हें दायित्व दिया गया है, वहां भी सरकार के दिए गए कर्तव्यों और दायित्वों का निभाने का काम करेंगे.