जामताड़ा: जिले में एक महिला ने अपने भाई और उसके कुछ साथियों से मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
जामताड़ा में महिला ने कर दी अपने पति की हत्या, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार - जामताड़ा में हत्या का आरोपी गिरफ्तार
जामताड़ा में युवक की हत्या उसकी पत्नी ने अपने भाई के साथ कर दी. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई. जबकि 2 आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
हत्या का आरोपी गिरफ्तार
इसे भी पढे़ं:- जामताड़ा: झाड़ी में मिला 1 महिला का शव, तफ्तीश में जुटी पुलिस
पुलिस इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान कर छानबीन में जुट गई और घटना में शामिल मनोज की पत्नी, साला सहित कुल 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने घटना में शामिल कुल 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दो और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.