जामताड़ाः जिले में साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इसके तहत कर्माटाड़ और बागडेहरी थाना क्षेत्र से 5 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कर्माटांड़ थाना बाजार के रहने वाले साइबर अपराधी विनोद कुमार मंडल को पकड़ा है.
अपराधियों के पास से पुलिस ने ढेर सारे मोबाइल सेट, फर्जी सिम और कई बैकों के पासबुक के साथ कीमती कार सहित लाखों रुपए बरामद किए हैं. साइबर अपराधियों के गढ़ माने जाने वाले जामताड़ा जिले में पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है.
साइबर क्राइम में काफी शातिर माने जाने वाले अपराधियों को पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक को मिली सूचना पर साइबर डीएसपी की अगुवाई में टीम गठित कर अपराधी के घर पर छापेमारी की गई. पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 5 मोबाइल सेट, 7 फर्जी सिम, फर्जी एटीएम कार्ड और कई बैंकों के पासबुक बरामद किए. साथ ही नगद 3 लाख 65 हजार रुपये बरामद किए.