झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा: पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर क्राइम के 5 आरोपी , भारी मात्रा में सामान बरामद किया - जामताड़ा में साइबर क्राइम आरोपी गिरफ्तार

जामताड़ा पुलिस साइबर अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इस दौरान पुलिस ने मोहनपुर गांव में छापेमारी में 5 साइबर अपराधियों को पकड़ा और उनके पास से सामान भी बरामद किया.

police-arrested-5-accused-for-cyber-crime-case-in-jamtara
पुलिस ने साइबर क्राइम के पांच आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 29, 2020, 5:35 PM IST

जामताड़ा: पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ अंकुश लगाने और उस पर नियंत्रण को लेकर छापेमारी अभियान तेज कर दिया है. पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में छापेमारी कर 5 साइबर अपराधियों को पकड़ा है और उनके पास से भारी मात्रा में सिम, मोबाइल फोन, एटीएम आदि बरामद किया है.

साइबर क्राइम के आरोपी गिरफ्तार
देशभर में साइबर अपराध के लिए चर्चित जामताड़ा को साइबर अपराध से मुक्त और साइबर अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर जामताड़ा पुलिस इस लॉकडाउन में लगातार छापेमारी अभियान कर रही है. पुलिस ने अपराधियों खिलाफ के खिलाफ अभियान चलाकर नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव से 5 साइबर अपराधियों को पकड़ा है और उनके पास से 7 मोबाइल, 16 सिम 2 एटीएम, 3 बाइक समेत 1 मारुति वैन बरामद की है. पुलिस ने पकड़े गए सभी साइबर अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.पढ़ें:सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कोल ब्लॉक आवंटन मामले पर हेमंत सरकार को घेरा, कहा- सरकार कर रही राजनीति

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

जामताड़ा पुलिस अधीक्षक अंशुमन कुमार ने पकड़े गए साइबर अपराधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब साइबर अपराधियों के खिलाफ नकेल कसने को लेकर पुलिस सक्रिय हो गई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया ऐसी सूचना मिल रही थी कि जेल से छूटने के बाद भी अब साइबर अपराधी अपराध कर रहे हैं, जिसको लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया और नारायणपुर थाना के मोहनपुर गांव से 5 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया.

पुलिस अधीक्षक ने पकड़े गए अपराधियों के पास से बरामद हुए सामनों की जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों ने साइबर ठगी कर अटूट संपत्ति अर्जित की है, जिसको लेकर ईडी को प्रस्ताव कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा.

जामताड़ा साइबर अपराध के लिए काफी चर्चित है. पूरे देश भर में यह बदनाम हो चुका है. इसे काबू में करने के लिए साइबर थाना खोला गया है और लगातार पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है, बावजूद इसके साइबर अपराध पर अंकुश नहीं लग पा रहा है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details