जामताड़ा: साइबर अपराध के मामले में बदनाम हो चुका जामताड़ा को बदनामी के दाग से धोने और साइबर अपराध मुक्त बनाने को लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने 2020 में साइबर अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई और मुहिम तेज करने का फैसला लिया है. पुलिस प्रशासन साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान के अलावा सामाजिक जागरूकता फैलाने का काम कर रही है.
साइबर अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी तेज, पुलिस प्रशासन ने लिया फैसला - जामताड़ा में पुलिस प्रशासन साइबर अपराध को लेकर और सजग
जामताड़ा में पुलिस प्रशासन साइबर अपराध को लेकर और सजग हो गई है. पुलिस ने अपराध के खिलाफ और कठोर कार्रवाई करने का फैसला लिया है. जिले के एसपी ने बताया कि वर्ष 2020 में साइबर अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अभियान चलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- सांगठनिक मजबूती के साथ-साथ जनमुद्दों को लेकर हमेशा मुखर रहेगी पार्टीः कांग्रेस
साइबर अपराधियों के अटूट संपत्ति को अधिक से अधिक कार्रवाई कर जब्त करने का पुलिस ने फैसला लिया है. जिला पुलिस प्रशासन ने इसे लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस कप्तान ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बीते वर्ष साइबर अपराधियों खिलाफ अभियान के तहत जिला में कुल 67 मामला दर्ज किया गया, जिसमें 109 अपराधी गिरफ्तार किए गए और 17,00,000 नगद जब्त किया गया. इसके अलावा 14 चारपहिया वाहन और दुपहिया वाहन भी जब्त किया गया. एसपी अंशुमन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2020 में साइबर अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अभियान चलाया जाएगा. जिस पर सीआरपीसी के तहत कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति अवैध तरीके से बनाए गए जब्त की जाएगी और कठोर कार्रवाई कानून के तहत की जाएगी. साथ ही सामाजिक जागरूकता फैलाई जाएगी. एसपी अंशुमन ने इसके लिए सभी से सहयोग करने की अपेक्षा भी व्यक्त की.
TAGGED:
जामताड़ा में साइबर अपराधी