जामताड़ा: साइबर ठगों के लिए कुख्यात इस जिले में पुलिस का अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. इसी कड़ी में रविवार (21 नवंबर) को पुलिस ने छापेमारी कर 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से काफी संख्या में मोबाइल, सीम, एलईडी टीवी और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.
ये भी पढे़ं- तीन साल से फरार साइबर अपराधी गिरफ्तार, चेक क्लोन कर कॉलेज के खाते से उड़ाए थे 14.33 लाख
देउलवाड़ी और जिया जोड़ी गांव में छापेमारी
साइबर गढ़ के नाम से मशहूर देउलवाड़ी और जिया जोड़ी गांव में पुलिस ने कई अड्डों पर छापेमारी की. जहां से 4 अपराधी सीमांत मंडल, राजेश मंडल, विजय मंडल, और भोला मंडल को गिरफ्तार किया गया है. सभी साइबर ठगी के अपरराध में संलिप्त थे. इनके पास से 7 मोबाइल,13 सीम और दो पैन कार्ड 5 एटीएम एक टीवी और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.