जामताड़ा:मिहिजाम पश्चिम बंगाल की सीमा से सटा हुआ इलाका है. यहां से कई बसें दूसरे राज्यों के लिए भी जाती हैं. बावजूद इसके यहां आज तक स्थाई बस स्टैंड की व्यवस्था नही हो पाई है. जिसके कारण यात्रियों को घोर परेशानी का सामना करना पड़ता है.
मिहिजाम में स्थाई बस स्टैंड न होने से लोग परेशान, कड़ी धूप में करना पड़ता है इंतजार - jharkhand latest news
जामताड़ा में स्थाई बस स्टैंड न होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग रोड के किनारे ही खड़े होकर अपनी बस का इंतजार करते हैं, जिस वजह दुर्घटना होने की आशंका भी बनी रहती है.
![मिहिजाम में स्थाई बस स्टैंड न होने से लोग परेशान, कड़ी धूप में करना पड़ता है इंतजार people-upset-lack-of-permanent-bus-stand-in-mihijam](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-08-2023/1200-675-19389691-thumbnail-16x9-jamtara.jpg)
Published : Aug 30, 2023, 12:18 PM IST
स्थाई बस स्टैंड नहीं होने के कारण मिहिजाम में वाहन जहां-तहां खड़े रहते हैं. धूप हो या बरसात, खुले आसमान के नीचे यात्रियों को अपनी बस के लिए इंतजार करना पड़ता है. मिहिजाम शहर नगर परिषद के अंतर्गत आता है. जहां से दुमका, जामताड़ा, रांची, और प. बंगाल से आने-जाने के लिए सैकड़ों की संख्या में छोटे बड़े वाहन आते जाते हैं. काफी संख्या में यात्री इसमें सफर करते हैं. बस स्टैंड नहीं रहने से दुर्घटना होने के साथ-साथ जाम की समस्या भी बनी रहती है. पानी शौचालय की व्यवस्था नहीं रहने से यात्रियों को घोर परेशानी से गुजरना पड़ता है.
क्या कहते हैं स्थानीय निवासी और यात्री:बस स्टैंड की व्यवस्था सही नहीं रहने के कारण हो रही परेशानी को लेकर स्थानीय लोग और यात्री यह बताते हैं कि यात्रियों को यहां काफी परेशानियों से गुजरना पड़ता है. यहां बस स्टैंड नहीं है, सड़क के किनारे बस आकर खड़ी होती है. जिसकी वजह से सड़क दुर्घटना होने की भी आशंका बनी रहती है.
क्या कहते हैं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी:यात्रियों और लोगों को हो रही परेशानी को लेकर जब मिहिजाम नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि आज तक स्थाई बस स्टैंड के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसके लिए अब भूमि चिन्हित करने के लिए लिखा जाएगा. मिहिजाम नगर परिषद को लेकर कई बार चुनाव भी हुए हैं. जिसमें कई अध्यक्ष जनप्रतिनिधि भी चुने गए. लेकिन इसके प्रति ना तो जनप्रतिनिधि द्वारा ध्यान दिया गया, और ना ही प्रशासन द्वारा आज तक कोई पहल की गई. जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.