जामताड़ा: जिले के लोग इन दिनों बिजली की आंख मिचौली से परेशान हैं. बिजली की समस्या से लोगों को पानी की भी दिक्कत हो रही है. इस समस्याओं को लेकर स्थानीय विधायक ने भी बिजली व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.
शहर में बिजली कब आती है और कब चली जाती है लोगों को पता भी नहीं चलता है. हल्की बारिश या तेज हवा चलने के बाद बिजली घंटों गुल हो जाती है. कभी ट्रांसफार्मर में खराबी को लेकर जनता परेशान रहती है, तो कभी शॉट डाउन से लोगों की परेशानी बढ़ जाती है.
ट्रांसफार्मर की उचित देखभाल नहीं होने के कारण अक्सर बिजली की समस्याएं आते रहती है. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति और भी बदतर है. गांव में बिजली भगवान भरोसे से ही आती है. शहर में लचर बिजली व्यवस्था को लेकर लोगों ने स्थानीय विधायक से शिकायत की, जिसके बाद उन्होंने कनीय अभियंता को बुलाकर व्यवस्था को बेहतर करने का निर्देश दिया.
विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि लोगों को 24 घंटा बिजली मिले इसके लिए मैं हमेशा प्रयासरत हूं. उन्होंने सिस्टम और व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए. विधायक ने कहा सिस्टम में खराबी रहने के कारण परेशानी हो रही है, बहुत जल्द इसमें सुधार किया जाएगा.