झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा: पार्क और स्टेडियम की लौटी रौनक, सुबह-सुबह आने लगे हैं लोग - People started coming to stadium in morning in jamtara

जामताड़ा में स्टेडियम, पार्क और ग्राउंड में पहले की तरह अब रौनक लौटने लगी है. स्टेडियम, पार्क मैदान में लोग सुबह-सुबह पहले की तरह आने लगे हैं और उनकी दिनचर्या में बदलाव आने लगा है.

people are not following social distance in jamtara
people are not following social distance in jamtara

By

Published : Oct 4, 2020, 3:46 PM IST

जामताड़ा: जिले में अनलॉक 5 में विशेष छूट मिलते ही पार्क, स्टेडियम की रौनक पहले की तरह लौट आई है. पार्क, स्टेडियम में लोगों ने पहले की तरह टहलना शुरू कर दिया है. लोग सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक में निकल रहे हैं. लोगों का कहना है कि लॉकडाउन में घर में बैठ जाने के बाद काफी तनावपूर्ण जिंदगी काटनी पड़ती थी. लेकिन मैदान में आकर जो आनंद और खुली हवा में वर्जिश, मॉर्निंग वॉक करने से मानसिक और शारीरिक रूप से आनंद मिलता था. अब उन्हें कसरत से लेकर मॉर्निंग वॉक का पूरा आनंद मिल रहा है.

देखें पूरी खबर
सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन

स्टेडियम, ग्राउंड में पहले की तरह लोगों के दिनचर्या जहां लौटने लगी है. लोग मॉर्निंग वॉक कर रहे हैं, एक्सरसाइज कर रहे हैं. वहीं इस कोरोना को लेकर लापरवाही बरती जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है, जो सावधानी और कोरोना से बचाव के लिए काफी आवश्यक है. चिकित्सकों का कहना है कि लॉकडाउन में भले छूट मिल रही है. लेकिन इसके लिए आवश्यक है कि वह मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का अवश्य पालन करें.

इसे भी पढ़ें-टाटानगर स्टेशन पर ठहरेंगी अब ये दो ट्रेन, जानें DETAIL

मास्क का करें इस्तेमाल

बहरहाल, जामताड़ा में कोरोना का प्रभाव अभी कम नहीं हुआ है. भले ही अनलॉक 5 में विशेष छूट देकर सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. लेकिन कोरोना के प्रभाव को कम करने, उस पर नियंत्रण पाने को लेकर यह आवश्यक है कि वह सावधानी बरतें और मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें. ताकि कोरोना के प्रभाव पर नियंत्रण बना रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details