जामताड़ा: रमजान के महीने में रोजेदारों ने रमजान के तीसरे जुमे की नमाज अदा की. उन्होंने अल्लाह ताला से दुआ की है कि कोरोना से मुक्ति मिले.
ये भी पढ़ें-पंचतत्व में विलीन हुआ झारखंड बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ का पार्थिव शरीर, बड़े पुत्र ने दी मुखाग्नि
जामताड़ा: रोजेदारों ने कोरोना संक्रमण से निजात की मांगी दुआ - जामताड़ा में कोरोना
रमजान माह के तीसरे शुक्रवार को मुसलमान भाइयों ने मस्जिद और घरों पर जुम्मे की नमाज अदा कर कोरोना वायरस महामारी से निजात दिलाने की अल्लाह से दुआ की. सुभाष चौक जामा मस्जिद में इमाम मोलाना नजीरुद्दीन और पाकडीह और सरखेलडीह जामा मस्जिद में हाफिज कमरुद्दीन ने जुम्मे की नमाज अदा कराई.
वहीं, रमजान माह के तीसरे शुक्रवार को मुसलमान भाइयों ने मस्जिद और घरों पर जुम्मे की नमाज अदा कर कोरोना वायरस की महामारी से निजात दिलाने की अल्लाह से दुआ की. सुभाष चौक जामा मस्जिद में इमाम मोलाना नजीरुद्दीन और पाकडीह व सरखेलडीह जामा मस्जिद में हाफिज कमरुद्दीन ने जुम्मे की नमाज अदा कराई. मौके पर उन्होंने सभी समाज के लोगों से केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. कोरोना लहर को देखते हुए मस्जिदों में भी सोशल डिस्टेंसिंग कोविड के नियम के तहत रोजेदारों ने नमाज अदा की और नियम का पालन करते देखा गया.
घर पर होगी नमाज
अगले शुक्रवार को रमजान की आखिरी और अंतिम अलविदा जुमे की नमाज अदा की जाएगी, जिसकी तैयारी की जा रही है. हालांकि इस वैश्विक महामारी के कारण लोग अलविदा जुमे की नमाज मस्जिद में नहीं पढ़ पाएंगे. लोगों ने अपने घरों पर ही अलविदा की नमाज पढ़ने की तैयारी की है.