झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

1 फरवरी को पेश होगा आम बजट 2020, जामताड़ा की जनता को है काफी उम्मीदें

1 फरवरी 2020 को आने वाले केंद्र सरकार के आम बजट से किसान जहां खाद में सब्सिडी और सुविधा मिलने की उम्मीद जता रहे हैं तो वहीं व्यापारी वर्ग और बुद्धिजीवी जीएसटी दर कम करने, महंगाई दर कम करने और आयकर सीमा 5 लाख करने की उम्मीद जताया है. बता दें कि मोदी सरकार 1 फरवरी को अपना आम बजट संसद में पेश करेगी. इसको लेकर जामताड़ा के लोगों को काफी उम्मीदें और अपेक्षा है.

budget 2020
बजट पर लोगों की राय

By

Published : Jan 30, 2020, 1:43 PM IST

जामताड़ा: केंद्र में दोबारा मोदी की सरकार बनने से मोदी सरकार ने इस साल का पहला आम बजट 1 फरवरी को आने वाला है.1 फरवरी को मोदी सरकार अपना आम बजट पेश करेगी. इस आम बजट को लेकर व्यापारी वर्ग, किसान बुद्धिजीवी और जनता को काफी उम्मीदें हैं. ईटीवी भारत से जामताड़ा के लोगों ने किसान व्यापारी बुद्धिजीवी ने केंद्र सरकार के आने वाले 1 फरवरी के आम बजट को लेकर अपनी राय साझा की.

बजट 2020 को लेकर राय देते जनता

व्यापारी वर्ग ने केंद्र सरकार से आने वाले बजट में जीएसटी सरलीकरण करने, महंगाई दर कम करने के साथ-साथ आयकर सीमा 5 लाख करने की उम्मीद जताई है. वहीं, किसान आम बजट में खाद में सब्सिडी मिलने यंत्र, कृषि यंत्र में व्यवस्था और उन्हें पर्याप्त सुविधा मिलने की उम्मीद जताया है.

बुद्धिजीवी वर्ग इस आम बजट से सभी तरह के टैक्स से एकरूपता लाने से आम जनता को राहत मिले. इसके साथ ही बेरोजगारी कम हो लोगों को अधिक से अधिक रोजगार देने वाला बजट हो और शिक्षा और चिकित्सा में ज्यादा से ज्यादा आम जनता को रिवेट मिले.

ये भी देखें-चाचा-चाची की हत्या के दोषी भतीजे को सजा, भेजा गया काल कोठरी

इस पर बुद्धिजीवी ने ज्यादा उम्मीद जताते हुए कहा कि बजट केंद्र सरकार का इस बार ऐसा होना चाहिए ताकि शिक्षा और चिकित्सा में आम जनता को राहत मिल सके. महंगाई दर कम हो लोगों को ज्यादा रोजगार मुहैया हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details