जामताड़ा: झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक इरफान अंसारी के देवघर बाबा मंदिर में पूजा अर्चना किए जाने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. जामताड़ा में इरफान अंसारी की खूब आलोचना भी हो रही है.
इसे भी पढे़ं:बाबाधाम में विधायक इरफान के पूजा करने पर विवाद, बीजेपी सांसद निशिकांत ने की रासुका लगाने की मांग
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी बड़बोलेपन को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर इरफान अंसारी देवघर के बाबा मंदिर में पूजा अर्चना कर सुर्खियों में आ गए हैं. जामताड़ा के लोगों ने इसे गलत करार दिया है. पुजारी और मुस्लिम समुदाय के लोग भी इसे गलत मान रहे हैं और विरोध करना शुरू कर दिया है. जामताड़ा के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के पुजारी का कहना है कि हिंदू शास्त्र और धर्म में किसी दूसरे समुदाय के लोगों का बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करना गलत है. हिंदू समुदाय के लोगों का कहना है कि इरफान अंसारी ने हिंदूओं के आस्था को ठेस पहुंचाया है.