झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

परख और उम्मीदः जामताड़ा की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई सरकार, ना हुआ विकास-ना मिला रोजगार - जामताड़ा में हेमंत सरकार को लेकर लोगों की राय

29 दिसंबर को हेमंत सरकार 1 साल पूरा करने जा रही है. झारखंड सरकार से जनता को काफी उम्मीद हैं. जामताड़ा के लोगों ने झारखंड सरकार के 1 साल की परख और उम्मीदें ईटीवी भारत से साझा की.

opinion about hemant government in jamtara
जामताड़ा वासियों की राय

By

Published : Dec 27, 2020, 6:02 AM IST

जामताड़ाः हेमंत सरकार 29 दिसंबर को एक साल पूरा करने जा रही है. हेमंत सरकार ने आम जनता से काफी वादे किए थे. आम लोगों को सरकार से काफी उम्मीदें भी हैं. इस 1 साल के हिसाब किताब में हेमत सरकार अपना वादा कितना पूरा कर पाई, लोगों की उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाए हैं, इसे लेकर जामताड़ा के लोगों ने अपनी राय जाहिर की.

हेमंत सरकार को लेकर जामताड़ा वासियों की राय

विकास के नाम पर कोई काम नहीं
स्थानीय लोगों में ज्यादातर ने सरकार पर कोई काम नहीं करने का आरोप लगाया. लोगों का कहना है कि 1 साल में हेमंत सरकार ने कोई विकास का काम नहीं किया. जितना लोगों ने सोचा था उतना काम नहीं हो पाया.

इसे भी पढ़ें-आंगनबाड़ी सेविका को निर्वस्त्र कर पीटने के मामले में चार गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

1 साल में नहीं मिला रोजगार

लोगों का कहना है कि हेमंत सरकार के इस एक साल में विकास के अलावा शिक्षा, रोजगार के क्षेत्र में कोई काम नहीं किया. 1 साल में जितना हेमंत सरकार ने वादा किया था वह पूरा नहीं हो पाया है. इसके साथ ही कहा कि इस एक साल में लोगों को रोजगार भी नहीं मिला है. एक साल में सरकार सिर्फ कोरोना कोरोना ही करती रह गई. वहीं महिलाओं ने सुरक्षा को भी लेकर सवाल खड़ा किया है.

जनता ने सरकार को किया फेल
आम जनता की राय में हेमंत सरकार फेल नजर आ रही है. यह सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई. शिक्षा रोजगार, कृषि ऋण माफ नहीं होना, बिजली बिल माफ नहीं होना, नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता रोजगार नहीं मिलना यह सब लोगों को खटक रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details