जामताड़ा: जिले में शादीशुदा जोड़े की अवैध प्रेम कहानी चर्चा का विषय बना हुआ है. शादीशुदा रहते हुए एक पुरूष और महिला आपस में प्रेम करते थे. पुरूष अपनी प्रेमिका से मिलने रात को उसके गांव पहुंचा था, तब ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर पेड़ से बांध दिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी.
पूरा मामला करमाटांड़ थाना क्षेत्र का है. जहां एक शादीशुदा पुरूष और एक शादीशुदा महिला दोनों आपस में प्रेम करते थे. दोनों में प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चला आ रहा रहा था. बताया जाता है कि बीती रात प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था जहां ग्रामीणों ने उन्हें देखा. जिसके बाद दोनों को पकड़ कर रात में ही एक पेड़ से बांध दिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले गई.