जामताड़ा: जिले में छठ पर्व को लेकर आस्था के सामने महंगाई और कोरोना फीका पड़ रहा है. छठ पर्व को लेकर सजे बाजार में लोगों ने फलों की खूब खरीदारी की. छठ पर्व में अर्घ्य देने के लिए फलों का काफी महत्व बढ़ जाता है. अधिकतर लोग अपने घर में छठ करते हैं फलों की खरीदारी करते हैं और जो छठ नहीं करते हुए भी छठ में अर्घ्य देने के लिए प्रसाद खरीद कर छठ व्रती को देते हैं. इसमें नारियल, केला, सुथनी, केला, पानी फल का महत्व काफी बढ़ जाता है. हालांकि फल विक्रेता जितना उम्मीद किए थे. उनके उम्मीद पर कमी देखी जा रही है. फल विक्रेताओं का कहना है कि पहले की तरह ही फलों की कीमत है लेकिन जितने बिक्री होनी चाहिए वह नहीं हो पा रही है.
कोरोना और महंगाई पर भारी पड़ रही छठ पर्व की आस्था, लोगों ने खूब की फलों की खरीदारी - जामताड़ा समाचार
जामताड़ा में महंगाई और कोरोना पर छठ पर्व की आस्था भारी पड़ रहा है. छठ पर्व में अर्घ्य देने में फलों का काफी महत्व होता है. काफी संख्या में लोग बाजार में आए और फलों की खरीदारी की.
फलों की खरीदारी
ये भी पढ़े-देवघरः छठ व्रती डूबते सूर्य को आज देंगे अर्घ्य, पूजा समितियों ने सजाए छठ घाट
छठ व्रती छठ करते हैं जरूर
स्थानीय लोगों का कहना है कि महंगाई हो या कोरोना के संक्रमण हो इसे देखते हुए थोड़ी परेशानी तो जरूर है. फिर भी आस्था का पर्व है चाहे जितने भी मुसीबत आ जाए छठ पर्व करना ही है.