जामताड़ा: झारखंड सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है. पीडीएस दुकानदारों को एक साल से किरासन तेल पर कमीशन का भुगतान नहीं हो पा रहा है. डीलर्स एसोसिएशन ने प्रशासन से कमीशन भुगतान करने की मांग की है.
PDS डीलर्स को नहीं मिल रहा कमीशन, अफसर ने दिए भुगतान के आदेश - ईटीवी भारत
जामताड़ा में पीडीएस दुकानदारों पर मुसिबत आ गई है. उन्हें किरासन पर कमीशन के पैसे नहीं मिल पाए हैं, जिसकी शिकायत उन्केहोंने प्रशसन से भी की है लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं निकल पाया.
दरअसल, जामताड़ा जिले में लगभग 600 पीडीएस डीलर हैं. जिनके माध्यम से सरकार गरीबों को उचित मूल्य पर किरासन तेल और राशन मुहैया कराती है. पीडीएस डीलर और दुकानदार थोक विक्रेताओं से किरासन तेल लेकर POS मशीन के द्वारा उपभोक्ताओं को तेल का वितरण करते हैं. बदले में 50 पैसे प्रति लीटर कमीशन डीलर को दिए जाने का प्रावधान है. लेकिन वितरण के बावजूद एक साल से उनका कमीशन भुगतान नहीं हो पा रहा है.
जामताड़ा फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने जिला प्रशासन से लंबित किरासन तेल का कमीशन का भुगतान करने की मांग की है. इस बारे में डीडीसी ने बताया कि मामला संज्ञान में है और इसकी जांच के बाद कमीशन का भुगतान कर दिया जाएगा. पीडीएस दुकानदारों को पोश मशीन से दिए गए पर्ची का मिलान कर कमीशन का भुगतान करने का निर्देश दिया गया है.