जामताड़ा: जिले के सदर अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है. सदर अस्पताल में मरीज का डायलिसिस कंपाउंडर से किए जाने का मामला सामने आया था, जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डॉक्टर का इस्तीफा मंजूर कर कार्य मुक्त करते हुए डायलिसिस सेंटर को तत्काल बंद कर दिया.
क्या है मामला
सदर अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में एक मरीज की डायलिसिस के दौरान मौत हो गयी थी, जिसके बाद यह खुलासा हुआ था कि मरीज का डायलिसिस कंपाउंडर ने किया था. इसके बाद खबर मीडिया में आने के बाद राज्य के स्वास्थ्य सचिव और जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता लिया और इस पर जांच करने का आदेश दिया.
इसके बाद इसका खुलासा हुआ. मामले की पुष्टि होने पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डायलिसिस सेंटर में कार्यरत डॉ मनोज कुमार का इस्तीफा मंजूर कर लिया है और उन्हें सेंटर से कार्य से मुक्त कर दिया है.